Koi To Hoga - Shaan

Koi To Hoga

Shaan

00:00

04:17

Similar recommendations

Lyric

कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा

कहीं वो मैं तो नहीं

कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा

आए मुझको भी यक़ीं

मिलते ही मुझसे मुस्कुराना वो तेरा

कहते-कहते बात तो रुक जाना वो तेरा

हर एक अंदाज़ में इक़रार है

मेरा अंदाज़े से ये प्यार है

हो, कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा

कहीं वो मैं तो नहीं

कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा

आए मुझको भी यक़ीं

कहते हैं जब दोस्तों में प्यार हो जाए

प्यार में तब दोस्ती वो कहीं खो जाए

ऐसी इन बातों में क्यूँ आ गई?

पहले क़दम पे ही घबरा गई

कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा

कहीं वो मैं तो नहीं

कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा

आए मुझको भी यक़ीं

तुझे शायद मुझपे नहीं ऐतबार

कैसे समझाऊँ कितना है तुझसे

तेरे इन बाँहों में है मेरा जहाँ

छोड़ के तुझको मैं जाऊँगा कहाँ

खाई है क़सम कि तुझे दूँगा ना दग़ा

अब तो, मेरी जान, मुझे गले से लगा

दिल के राज़ अब तो खोल दे

बस एक बार ज़रा बोल दे

हो, कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा

कहीं वो मैं तो नहीं

कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा

आए मुझको भी यक़ीं

कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा

कहीं वो मैं तो नहीं

हाँ, कहीं वो मैं तो नहीं

कहीं वो मैं तो नहीं

- It's already the end -