00:00
04:17
कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा
कहीं वो मैं तो नहीं
कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा
आए मुझको भी यक़ीं
मिलते ही मुझसे मुस्कुराना वो तेरा
कहते-कहते बात तो रुक जाना वो तेरा
हर एक अंदाज़ में इक़रार है
मेरा अंदाज़े से ये प्यार है
हो, कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा
कहीं वो मैं तो नहीं
कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा
आए मुझको भी यक़ीं
♪
कहते हैं जब दोस्तों में प्यार हो जाए
प्यार में तब दोस्ती वो कहीं खो जाए
ऐसी इन बातों में क्यूँ आ गई?
पहले क़दम पे ही घबरा गई
कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा
कहीं वो मैं तो नहीं
कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा
आए मुझको भी यक़ीं
♪
तुझे शायद मुझपे नहीं ऐतबार
कैसे समझाऊँ कितना है तुझसे
तेरे इन बाँहों में है मेरा जहाँ
छोड़ के तुझको मैं जाऊँगा कहाँ
खाई है क़सम कि तुझे दूँगा ना दग़ा
अब तो, मेरी जान, मुझे गले से लगा
दिल के राज़ अब तो खोल दे
बस एक बार ज़रा बोल दे
हो, कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा
कहीं वो मैं तो नहीं
कह भी दे चुपके से कानों में ज़रा
आए मुझको भी यक़ीं
कोई तो होगा तेरे दिल में छुपा
कहीं वो मैं तो नहीं
हाँ, कहीं वो मैं तो नहीं
कहीं वो मैं तो नहीं